अच्छा क्रिकेट खेलना ही लक्ष्य : विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत और अन्य परिणामों की बदौलत टीम इंडिया हाल ही में टेस्ट रैंकिंग पर शीर्ष पर पहुंची है। भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में चौथा टेस्ट मैच खेल रही है और उसे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल है। कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि वह रैंकिंग तालिका पर अधिक निर्भर नहीं है। कोहली ने जोर देकर कहा कि टीम इंडिया का ध्यान टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग पर बने रहने का नहीं बल्कि अच्छा क्रिकेट खेलने का है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने कहा, 'यह शानदार प्रोत्साहन है, लेकिन इससे टीम के कोई बदलाव आएगा। हमारा लक्ष्य अच्छा क्रिकेट खेलना है और हम पिछले एक वर्ष से यह करते आ रहे हैं। हम इसी लय को जारी रखना चाहते हैं।' नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल में टीम इंडिया का यह पहला दौरा था। कोच की चयन प्रक्रिया में बीसीसीआई के अंदर बहुत ड्रामा हुआ था, लेकिन परिणामों ने साबित किया कि सही फैसला लिया गया था। कोहली का मानना है कि रैंकिंग कभी भी प्रत्येक टीम की असली छवि नहीं दर्शा पाती क्योंकि सभी बराबर के मैच नहीं खेलते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले वर्ष टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और अन्य परिणामों के बल पर रैंकिंग्स में शीर्ष पर थी। उन्होंने साथ ही कहा कि लगातार तीन या चार वर्ष खेलने से टीम सर्वश्रेष्ठ बनती है। भारतीय टेस्ट कप्तान ने कहा, 'पिछले वर्ष जब हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीते, लेकिन अन्य टीमों की हार के कारण हम कम समय के लिए शीर्ष पर पहुंचे। मेरे ख्याल से विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आपको 3-4 के भीतर निरंतर खेलने की जरुरत है। यह बहुत अचानक और कम अवधि वाला प्रोत्साहन है। आपको अच्छा क्रिकेट खेलने की जरुरत है जो आपको विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाएगा।' भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।