जमैका टेस्ट के दूसरे दिन राहुल की रिकॉर्ड पारी के बाद भारत बड़ी बढ़त की तरफ़

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट भी टीम इंडिया की गिरफ़्त में आता दिखाई दे रहा है। मेज़बान टीम को 196 रनों पर ऑलआउट करने के बाद दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय बल्लेबाज़ों ने 358 रन बना लिए हैं और अभी 5 विकेट बाक़ी हैं। मेहमान टीम की बढ़त अब तक 162 रनों की हो चुकी है। पहले दिन 126/1 से आगे खेलते हुए के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने लंच तक भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया था। भोजन अवकाश तक भारत ने 185 रन बना लिए थे, और पहले सत्र में के एल राहुल ने अपना शतक भी पूरा कर लिया था। राहुल का टेस्ट क्रिकेट में ये तीसरा शतक था और सभी के सभी उन्होंने भारत से बाहर बनाए हैं। दूसरे सेशन की शुरुआत में ही भारत को दूसरा झटका लगा, जब चेतेश्वर पुजारा (46) रन लेने की कोशिश में आउट हो गए। इसके बाद नंबर-4 पर आए कप्तान विराट कोहली ने राहुल का अच्छा साथ निभाया, दोनों के बीच अर्धशकीय साझेदारी भी हुई। दोनों ने चाय तक भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया था, राहुल दूसरा सत्र समाप्त होने तक 154 रनों पर खेल रहे थे। आख़िरी सेशन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा, इस सत्र में के एल राहुल (158), विराट कोहली (44) और आर अश्विन (3) के रूप में भारत को तीन झटके लगे। लेकिन एक छोर पर अजिंक्य रहाणे (42*) जमे रहे और उनका साथ निभा रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा (16*)। 158 रन बनाने वाले के एल राहुल के टेस्ट करियर की ये सबसे बड़ी पारी तो थी ही, साथ ही साथ कैरेबियाई सरज़मीं पर अपने पहले मैच में ही शतक लगाने वाले वह पांचवें भारतीय और पहले सलामी बल्लेबाज़ बन गए हैं। तीसरे दिन जहां भारतीय बल्लेबाज़ों की उम्मीद होगी बढ़त को 250 के पार पहुंचाना, तो मेज़बान टीम चाहेगी भारत को 400 रनों के अंदर ऑलआउट करते हुए एक उम्मीद बरक़रार रखना। संक्षिप्त स्कोर कार्ड वेस्टइंडीज़ पहली पारी 196/10 (ब्लैकवूड 62, अश्विन 5/52) भारत पहली पारी 358/5 (राहुल 154, चेज़ 2/91)