भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम जारी किया गया

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 21 जुलाई से शुरू हो रहा ये टेस्ट सीरीज एक महीने तक चलेगा और इस सीरीज के लिए विराट कोहली 17 सदस्यीय भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इस सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक एंटीगुआ में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त तक जमैका में खेला जाएगा। सेंट लूसिया में होने वाला तीसरा टेस्ट 9 से 13 अगस्त तक खेला जाएगा। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 18 से 22 अगस्त तक त्रिनिदाद में खेला जाएगा। भारत और वेस्टइंडीज के सीरीज के साथ-साथ उसी समय में कैरीबियन प्रीमियर लीग का भी आयोजन होगा। 2014 के अक्टूबर में भारत के दौरे को आधे में ही छोड़कर वेस्टइंडीज की टीम वापस लौट गई थी और उसके बाद से भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट सम्बन्ध कुछ हद तक बिगड़ गए थे। लेकिन इस टेस्ट सीरीज के साथ दोनों टीम के बीच क्रिकेट सम्बन्ध फिर से शुरू हो रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल 3 जून से 26 तक त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी। इस सीरीज में मेज़बान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है। वहीँ भारतीय टीम 11 जून से 22 तक ज़िम्बाब्वे के दौरे पर रहेगी जहाँ उन्हें 3 एकदिवसीय और 3 टी20 खेलने हैं। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 6 जुलाई को रवाना होगी और टेस्ट सीरीज से पहले दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। पहला दो दिवसीय अभ्यास मैच 9 जुलाई से सेंट किट्स में और फिर एक तीन दिवसीय मैच 14 जुलाई से सैंट किट्स में ही खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now