5 Cricket Stadiums Under Construction in India: भारत में लोग क्रिकेट को लेकर किस तरह से दीवाने हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है। क्रिकेट की लोकप्रियता भारत में बढ़ती चली जा रही है। यही वजह है कि यहां क्रिकेटर्स को फैंस से इतना ज्यादा प्यार और सम्मान मिलता है। बीसीसीआई ने भी लोगों की चाह को देखते हुए प्रयास किया है कि हर व्यक्ति को मुकाबले को देखने को आनंद टीवी और अपने स्मार्टफोन के जरिए मिल सके।
स्क्रीन पर लाइव मैच देखना मज़ेदार है, लेकिन स्टेडियम में लाइव एक्शन का मजा लेना एक अलग ही अनुभव है। सभी लोग मैच का लाइव मजा लेने के लिए स्टेडियम नहीं पहुंच पाते। इस वजह से बीसीसीआई ने अलग-अलग राज्य की सरकारों के साथ मिलकर नए स्टेडियम और पुराने स्टेडियमों में सुधार करने पर पर जोर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं भारत के उन 5 नए क्रिकेट स्टेडियमों के बारे में जिन पर जोरों से काम चल रहा है।
5. राजगीर इंटरनेशनल स्टेडियम, बिहार
भारत के राज्य बिहार में भी क्रिकेट के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। जब बिहार की टीम पटना के पुराने मोइन-उल-हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच खेलती है, तो सैकड़ों फैंस मुकाबले को देखने आते हैं। हालांकि, इस स्टेडियम में सुविधाओं का आभाव है।
इसी वजह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2018 में राजगीर में एक नए स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की। 45000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का कार्य जनवरी 2023 तक 40% पूरा हो गया था।
4. मंगलगिरी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अमरावती
अमरावती में एक नया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कई सालों से निर्माणाधीन है। पिछले साल अगस्त में नवनिर्वाचित आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने पुष्टि की कि स्टेडियम का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में स्टेडियम का कार्य तेजी से हुआ है और 2026 तक ये अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो जाएगा।
3. उदयपुर के पास नाथद्वारा में बन रहा क्रिकेट स्टेडियम
आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को अपने घरेलू फैंस से भरपूर प्यार मिलता है। लेकिन स्टेडियम की कमी की वजह से राजस्थान रॉयल्स को पिछले दो सीजन से अपने कुछ मुकाबले असम में खेलने पड़े हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए और उदयपुर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों ने उदयपुर के पास एक स्टेडियम बनाने की योजना बनाई। यह भारत का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जिसमें 5-सितारा होटल होगा। इस स्टेडियम में 35 हजार दर्शक बैठ सकेंगे।
2. वाराणसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
उत्तर-प्रदेश के वाराणसी में एक बड़े स्टेडियम को तैयार करने के लिए काम काफी तेजी से चल रहा है। यह स्टेडियम क्रिकेट इतिहास में सबसे अनोखा स्टेडियम होगा, ये भगवान शिव से प्रेरित है। अधिकारियों ने त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, अर्धचंद्राकार छत, घाट-सीढ़ियों जैसी बैठने की व्यवस्था और बेल पत्र के आकार की धातु की चादरें लगाने की योजना बनाई है। साथ ही मीडिया बॉक्स का आकार शिव के डमरू जैसा होगा।
1. गोरखपुर इंटरनेशनल स्टेडियम
3 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की। गोरखपुर और आस-पास के ग्रामीण इलाकों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 33 एकड़ में शहर का पहला मिनी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना है। उत्तर प्रदेश में पहले से ही तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हैं। इस स्टेडियम के बनने से राज्य में क्रिकेट का क्रेज और बढ़ेगा।