ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए। शमी ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से दिखा दिया है कि उन्हें टीम से बाहर रखना आसान नहीं होगा। वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि भले ही शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन इसके बावजूद उन्हें, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एकसाथ प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाएगा।
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शमी को एशिया कप के दौरान लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। बैटिंग को मजबूत करने के लिए कई बार उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी।
भारतीय टीम को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी चाहिए - आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम इंडिया भी ऐसा ही करेगी क्योंकि उन्हें निचले क्रम में अपनी बैटिंग को मजबूत करना है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा,
मोहम्मद शमी ने रोड की तरह फ्लैट पिच पिच पर जबरदस्त गेंदबाजी की। जिस गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट किया वो बॉल ऑफ द मैच था। वो काफी जबरदस्त गेंद थी। काफी चर्चा ये चल रही थी कि भारतीय टीम को किस चीज की जरूरत है ? वो आठवें नंबर पर बल्लेबाजी चाहते हैं या फिर मोहम्मद शमी से विकेट चाहते हैं। हालांकि मुझे अभी भी लगता है कि भारतीय टीम शमी, बुमराह और सिराज को एकसाथ नहीं खिलाएगी। टीम को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की काफी चिंता है और इसी वजह से वो इन तीनों गेंदबाजों को एकसाथ मौका नहीं देंगे। तीसरे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर हो सकते हैं और अगर जरूरत पड़ी तो तीसरे स्पिनर अक्षर पटेल या फिर अश्विन हो सकते हैं। हालांकि शमी की गेंदबाजी काफी बेहतरीन रही।