Indian Cricket Team WTC Final Matches: भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि अभी तक भारत इसका फाइनल नहीं जीत पाया है। ऐसे में इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी का फाइनल भी जीतना चाहेगी। उससे पहले टीम इंडिया के पास 3 सीरीज बची हैं।
इन तीन सीरीज में भारत को 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। फिलहाल टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। अब सितंबर में टीम इंडिया की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी।
इन 3 टीमों के खिलाफ होगी टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज
3. बांग्लादेश
सितंबर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसका पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्वाइंट्स टेबल में अपनी जगह को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी।
2. न्यूजीलैंड
बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेलते हुए दिखाई देगी। जिसको लेकर अक्टूबर में न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर और तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर को खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
1. ऑस्ट्रेलिया
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम का सामना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है। जिसको लेकर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से 7 जनवरी 2025 तक खेली जाएगी। पिछली बार जब ये दोनों टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आमने-सामने हुई थीं, तो टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल दूसरे स्थान पर है।