क्रिकेट प्रेमियों को विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कब देखने को मिलेगा इसकी तारीख सामने आ गई है। अगले साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप में 16 जून को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के सामने होंगे। मैच ओल्ड ट्रैफोर्ड के मैदान में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान का आगाज 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी। कोलकाता में हुई आईसीसी की मीटिंग में 2019 क्रिकेट विश्व कप का पूरा शेड्यूल तय किया गया और उसी में भारत के मैचों का ऐलान किया गया है। हालांकि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अभी तक नहीं आया है, 30 अप्रैल तक पूरे शेड्यूल को रिलीज किए जाने की उम्मीद है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 जून को ही खेलने वाली थी लेकिन लोढ़ा समिति की सिफारिशों के चलते मैच को 2 दिन आगे करना पड़ा। लोढ़ा समिति चाहती थी कि आईपीएल और किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कम से कम 15 दिन का अंतर हो, इसलिए मैच को आगे करना पड़ा। नाम ना छापने की शर्त पर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटाआई से बातचीत में कहा ' 2019 का आईपीएल 29 मार्च से 19 मई तक खेला जाएगा और विश्व कप 30 मई से शुरु हो रहा है। इसलिए हमें कम से कम 15 दिन का गैप चाहिए। इसलिए उस हिसाब से हम 4 जून को ही पहला मैच खेल सकते हैं। इससे पहले दो जून को ही हमें विश्व कप में अपना पहला मैच खेलना था लेकिन हम उस दिन नहीं खेल सकते हैं। हमारा पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से होगा। गौरतलब है आखिरी बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। हालांकि विश्व कप में पाकिस्तान से भारत एक भी मैच नहीं हारा है। अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 6 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है। 2019 क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।