श्रीलंका दौरे पर भारत का पहला मैच गॉल में होगा

भारतीय टीम के जुलाई से सितम्बर 2017 के बीच होने वाले श्रीलंका दौरे में कुछ बदलाव किया गया है। इसमें 26 जुलाई को कैंडी में होने वाले टेस्ट मैच को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में कराया जाएगा। इसके अलावा 4 अगस्त को गॉल में होने वाला दूसरा टेस्ट सिंहलिज स्पोर्ट्स क्लब कोलम्बो में 3 अगस्त से आयोजित होगा। कैंडी में तीसरा टेस्ट मैच होगा, यह टेस्ट पहले कोलम्बो में होना था। तीन टेस्ट मैचों के अलावा पांच वन-डे और एकमात्र टी20 मैच भी खेला जाना है। 30 अगस्त को कैंडी में होने वाला चौथा एकदिवसीय मैच अब 30 अगस्त को कोलम्बो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसके अलावा मैचों की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है लेकिन कुछ मैदानों में बदलाव हुआ है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद श्रीलंका का दौरा करना है। एक और ख़ास बात यह भी है कि टीम इंडिया का श्रीलंका में कोई अभ्यास मैच नहीं रखा गया है। गौरतलब है कि श्रीलंका ने हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को पराजित किया था। मौजूदा दौर में लंकाई टीम उतनी मजबूत नहीं है। जिम्बाब्वे ने भी उन्हें पिछले सप्ताह शिकस्त दी थी।

तारीख दिन समय मैच स्थल
26 जुलाई 2017 बुधवार 10:00 AM श्रीलंका vs भारत, पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉल
3 अगस्त 2017 गुरुवार 10:00 AM श्रीलंका vs भारत, दूसरा टेस्ट सिंहलिज स्पोर्ट्स क्लब, कोलम्बो
12 अगस्त 2017 शनिवार 10:00 AM श्रीलंका vs भारत, तीसरा टेस्ट पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
20 अगस्त 2017 रविवार 2:30 PM श्रीलंका vs भारत, पहला वन-डे रनगिरी दंबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दंबुला
24 अगस्त 2017 गुरुवार 2:30 PM श्रीलंका vs भारत, दूसरा वन-डे पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
27 अगस्त 2017 रविवार 2:30 PM श्रीलंका vs भारत, तीसरा वन-डे पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
31 अगस्त 2017 गुरुवार 2:30 PM श्रीलंका vs भारत, चौथा वन-डे आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलम्बो
3 सितम्बर 2017 रविवार 2:30 PM श्रीलंका vs भारत, पांचवां वन-डे आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलम्बो
6 सितम्बर 2017 बुधवार 7:00 PM श्रीलंका vs भारत, एकमात्र टी20 आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलम्बो
Edited by Staff Editor