भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार अमेरिका की सरज़मीं पर क्रिकेट खेल सकती है, और ये इसी साल अगस्त में संभव है। वेस्टइंडीज़ में जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ की संभावनाओं पर बात चल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा वेस्टइंडीज़ दौरा 22 अगस्त को पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट के साथ ख़त्म हो जाएगा। जिसके बाद फ़्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क में ये मुक़ाबले हो सकते हैं, जहां अभी CPL के मैच चल रहे हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ वेस्टइंडीज़ के अलावा बांग्लादेश भी तीसरी टीम हो सकता है, हालांकि अंतिम फ़ैसला बीसीसीआई को लेना है, जिसका इंतज़ार सभी को है। अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बहुत जल्द ही इस सीरीज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। ''वेस्टइंडीज़ क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (WICB) के अधिकारियों की एक बैठक फ़्लोरिडा में होनी है, और उसके बाद इस सीरीज़ पर अंतिम मुहर लग सकती है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के आख़िरी हफ़्ते में ये सीरीज़ हो सकती है। फ़्लोरिडा में उस वक़्त गर्मी होगी और प्रशसंकों की भारी भीड़ जमा हो सकती है।'' :सूत्र वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय टीम में इस वक़्त ज़्यादातर टेस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं लिहाज़ा ऐसा समझा जा रहा है कि निर्धारित समय के मुताबिक भारतीय टीम के टेस्ट खिलाड़ी स्वदेश लौट आएंगे। जबकि बीसीसीआई टी20 की टीम का चयन करते हुए उससे पहले अमेरिका के दौरे पर भेज देगी, जिसकी कमान सीमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर ही होगी। फ़्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क पर इससे पहले 4 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ दो टी20 मैच यहां खेले हैं साथ ही वेस्टइंडीज़ और न्यूज़ीलैंड के बीच भी दो मुक़ाबलों की भी मेज़बानी का मौक़ा इस मैदान को मिल चुका है।