इस बात का आंकलन किया जाएगा कि भारतीय टीम क्यों मैच की तीसरी पारी में फेल हो रही है - राहुल द्रविड़

Nitesh
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Five

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारतीय बल्लेबाजों के तीसरी पारी में बार-बार फ्लॉप होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये एक चिंता का विषय है और नेशनल सेलेक्टर्स के साथ बैठकर इस मुद्दे पर बात की जाएगी।

राहुल द्रविड़ ने जबसे इंडियन टीम की कमान संभाली है तबसे टीम को विदेशों में तीन टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को दो टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका में हार मिली थी और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इन तीनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया 240, 212 और 378 का टार्गेट डिफेंड नहीं कर पाई। वहीं तीसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हैं और इससे राहुल द्रविड़ काफी चिंतित हैं।

हमें इस पर विचार करना होगा कि बल्लेबाज तीसरी पारी में क्यों फ्लॉप हो रहे हैं - राहुल द्रविड़

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा 'इतना सारा क्रिकेट हो रहा है कि हमें कुछ सोचने का मौका ही नहीं मिल रहा है। दो दिनों में हमें टी20 सीरीज खेलना है जो एकदम अलग फॉर्मेट होगा। हर एक मैच हमारे लिए बड़ी सीख है। हमें ये सोचना होगा कि टेस्ट मैच की तीसरी पारी में हम क्यों अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं और चौथी पारी में 10 विकेट नहीं ले पा रहे हैं।'

आपको बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इंग्लैंड के सामने 378 रनों का टार्गेट रखा जिसे उन्होंने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जो रूट 142 और जॉनी बेयरेस्टो 114 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त साझेदारी करके इंग्लैंड को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications