भारतीय टीम सेंचूरियन टेस्ट मैच में 350 से ज्यादा रन बनाएगी, पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी

भारतीय टीम ने सेंचूरियन टेस्ट मैच के पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी की
भारतीय टीम ने सेंचूरियन टेस्ट मैच के पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी की

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंचूरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 350 से ज्यादा रन बनाएगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच सेंचूरियन में खेला जा रहा है। पहले दिन भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और स्टंप्स के समय तक मेहमान टीम ने 272/3 का स्कोर बना लिया था। केएल राहुल शतकीय पारी खेलते हुए 122 रन बनाकर नाबाद थे, वहीं अजिंक्य रहाणे भी 40 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए थे।

भारतीय टीम के लिए शार्दुल ठाकुर अच्छा प्रदर्शन करेंगे - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर इस मुकाबले में बनाएगी। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि भारत इस मैच में 350 से ज्यादा रन बनाएगा। ये वाकई में बेहतरीन रन होंगे। मेरे हिसाब से शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन मिलकर 40 से ज्यादा रन बनाएंगे। शार्दुल ठाकुर खेल रहे हैं और इसका मतलब ये है कि भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है। ये काफी बहादुरी वाला निर्णय है लेकिन शायद ये फैसला आखिर में जाकर सही साबित हो, क्योंकि अब आपके पास वो गेंदबाज हैं जो 20 विकेट चटका सकते हैं।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने कहा था कि वो भारत को 350 रनों के अंदर रोकने की कोशिश करेंगे। उन्होंने पहले दिन के खेल के बाद कहा,

अगर सुबह के सेशन में हम विकेट निकालने में कामयाब रहे तो गेम में वापसी कर सकते हैं। अगर हमने 340-350 के अंदर भारतीय टीम को रोक दिया तो फिर गेम में बने रहेंगे।

Quick Links