पाकिस्तान को हराकर एशिया कप टी20 चैंपियन बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को 17 रन से हराकर एशिया कप टी20 का ख़िताब अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। मैच में 65 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेलने वाली भारतीय ओपनर मिताली राज को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए मिताली को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से भी नवाजा गया। इससे पहले, भारत ने 2012 में चीन के ग्वांगझू में हुए इस टूर्नामेंट के बीते संस्करण के फाइनल में पाकिस्तान को ही 19 रनों से मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मिताली ने शुरुआत से आक्रामक बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरी ओपनर स्मृति मंधाना (6) को अनम अमीन ने अस्माविया इकबाल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद मिताली ने सबभिनेनी मेघना (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी घातक होती तभी सिदरा नवाज और जवेरिया खान ने संयुक्त प्रयास से मेघना को रनआउट करके भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति (2) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गई। वेदा को सादिया यूसुफ़ ने LBW जबकि हरमनप्रीत को अनम अमीन ने क्लीन बोल्ड किया। यहां से मिताली को झूलन गोस्वामी (17) के रूप में अच्छी जोड़ीदार मिली। दोनों ने भारत को 100 के पार लगाया। झूलन को पारी के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर सना मीर ने जवेरिया खान के हाथों कैच आउट कराया। मिताली ने उम्दा पारी खेलकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से अनम अमीन ने दो जबकि सना मीर और सादिया यूसुफ़ ने एक-एक विकेट लिया। 122 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने संभली हुई शुरुआत की। जावेरिया खान और आयेशा जफ़र ने 24 रन की साझेदारी कर ली थी। फिर पांचवें ओवर में झूलन गोस्वामी ने आयेशा जफ़र (15) को क्लीन बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। शिखा पांडे ने अगले ही ओवर में अस्माविया इकबाल (1) को क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद जावेरिया (22) और कप्तान बिस्माह मरूफ (25) के बीच तीसरे विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई। तभी एकता बिष्ट ने जावेरिया को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट करा दिया। यहां से भारत ने मैच पर पकड़ बनाना शुरू किया और पाकिस्तान की रनगति को बेहद धीमा कर दिया। बिस्माह मरूफ को पाटिल ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर पवेलियन भेजा। इसके बाद प्रीती बोस ने नैन अबिदी (9) को जबकि एकता बिष्ट ने इरम जावेद (3) को स्टंपिंग कराया। निदा डार और सना मीर क्रमशः 12-12 रन बनाकर नाबाद रही। भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने दो जबकि अनुजा पाटिल, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और प्रीती बोस ने एक-एक विकेट लिया। बता दें कि यह टूर्नामेंट 2004 से 2008 तक 50 ओवरों के फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन 2012 के बाद इसे टी-20 प्रारूप में परिवर्तित कर दिया गया।