#4 साझेदारी की अहमियत
क्रिकेट एक टीम गेम है, इसमें साझेदारी की बहुत अहमियत है। अगर बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों के बीच अच्छी साझेदारी की जाए तो कोई भी मैच जीता जा सकता है। अगर दो बल्लेबाज़ों के बीच मैच में अच्छी साझेदारी हो जाए तो मैच का रुख़ ही पलट जाता है, और टीम मुश्किल दौर से बाहर निकल जाती है। गेंदबाज़ी में साझेदारी का बहुत महत्व है, अगर गेंदबाज़ मिलकर विकेट निकालते रहें तो विपक्षी टीम घुटने टेक देती है। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान राहुल द्रविड़ ने सचिन, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली के साथ मिलकर कई बड़ी साझेदारियां की हैं। द्रविड़ ने अपने दौर में क्रिकेट की बड़ी साझेदारियों का रिकॉर्ड बनाया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा के बीच की गई साझेदारियों की बदौलत टीम इंडिया को मज़बूत शुरुआत मिली थी। सुभमान गिल ने भी हार्विक देसाई, रियान पराग और अभिषेक शर्मा और अनुकूल रॉय के साथ मिलकर ज़रूरी साझेदारियां कीं थीं जो जीत की वजह बनी। अगर गेंदबाज़ी की बात करें तो कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने मिलकर विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए। इन गेंदबाज़ों को शिवा सिंह और इशान पोरेल का भी साथ मिला। लेखक - स्मित शाह अनुवादक – शारिक़ुल होदा