टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने विजय रथ को आगे बढ़ते हुए मुंबई के वानखेड़े में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 36 रनों से मात दी। दूसरी पारी में इंग्लैंड सिर्फ 195 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई और सीरीज पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड के हाथों मिली लगातार तीन सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के लिए ये जीत काफी अहम है। हालांकि सीरीज का अंतिम टेस्ट खेला जाना अभी बाकी है। साल 1993 के बाद टीम इंडिया ने वानखेड़े में इंग्लैंड टीम को मात दी है। कोहली ने इस जीत के साथ अपने नाम कप्तानी का रिकॉर्ड भी दर्ज किया, कोहली भारतीय इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए है जिन्होंने लगातार पांच सीरीज में जीत दर्ज की है। पांचवें दिन का खेल शुरु होते ही सभी को उम्मीद थी कि इंग्लैंड की पारी जल्द ही सिमट जाएगी, वहीं भारतीय गेंदबाजों ने फैंस की उम्मीदों को कायम रखा। इंग्लैंड को पांचवें दिन बेयरस्टो के रुप में पहला झटका लगा। बेयरस्टो अश्विन की गेंद पर एलबीडब्लू हुए। जिसके बाद अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने फिरकी के जालया में फसाया और पूरी टीम को पवेलियन की राह दिखाई। दूसरी पारी में अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे, अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट जबकि पहली पारी में भी अश्विन के नाम 6 विकेट अपने नाम किए थे। इससे पहले इंग्लैंड ने मुंबई टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के दोहरे शतक के साथ विजय और जयंत यादव की शानदार सेंचुरी के बदौलत टीम इंडिय ने अपनी पहली पारी में 231 रन की बढ़त बनाई थी। 231 रनों की लीड का पीछा करने उतरी कुक एंड कपंनी के लिए चौथा दिन ज्यादा अच्छा नहीं रहा थी जबकि पांचवें दिन इंग्लिश टीम चारों खाने चित हो गई। विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का आखिरी टेस्ट चेन्नई में 16 दिसंबर से खेला जाएगा। जहां इंग्लिश टीम के पास अपनी लाज बचाने का मौका होगा तो कोहली एंड कंपनी अपने जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहेगी। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 400 और 195 (जो रूट 77, आर अश्विन 55/6) भारत: 631 ( विराट कोहली 235, आदिल रशीद 192/4)