भारतीय टीम (Indian 19 team) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया है। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेटों से हरा दिया और रिकॉर्ड 5वीं बार अंडर-19 का विश्व कप जीता। इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 44.5 ओवर में सिर्फ 189 रनों पर ही सिमट गई, जवाब में भारतीय टीम ने 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। राज बावा को उनके जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन (5/31 एवं 35 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय अंडर-19 टीम की इस जबरदस्त जीत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं।
आईसीसी ने भी शानदार अंदाज में भारतीय टीम की जीत पर ट्वीट किया।
श्रेयस अय्यर ने भी भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं।
भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी दिनेश बाना ने टीम की जीत पर ट्वीट किया और कहा कि उनके लिए ये सपने के सच होने जैसा है। दिनेश बाना ने कहा कि इस खुशी को व्यक्त करने के लिए उनके पास शब्द ही नहीं हैं।