बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात इसकी घोषणा की। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष शिकायत दर्ज की थी। इसके कुछ घंटों बाद ही बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष जेम्स सदरलैंड से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दोनों पक्षों ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों पर ध्यान देने का फैसला लिया। दोनों बोर्डो ने बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया, "बीसीसीआई और सीए ने मुद्दे को सुलझाते हुए टेस्ट श्रृंखला पर ध्यान देने का फैसला लिया है। जौहरी और सदरलैंड ने यहां बीसीसीआई के मुख्यालय में मुलाकात की और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।" दो देशों की क्रिकेट टीमों के बीच एक छोटी सी घटना को लेकर उठे इस मुद्दे को सुलझाने के बाद जौहरी ने कहा, "भारत ने हमेशा आस्ट्रेलिया के साथ प्रतिस्पर्धा को सराहा है। दोनों टीमों और उनके खिलाड़ियों का प्रदर्शन आपस में मौजूद प्रतिस्पर्धा के स्तर की गवाही देता है।" बीसीसीआई ने स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब अपनी शिकायत को वापस लेने के साथ एक शर्त भी रखी है, जिसके तहत रांची में 16 मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान मुलाकात करेंगे और अपनी टीम का पूरी पारदर्शिता के साथ नेतृत्व करने की प्रतिबद्धिता जताएंगे। --आईएएनएस