भारतीय महिला टीम ने डायमंड ओवल, किम्बर्ली में खेले गए पहले एकदिवसीय में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम को 88 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ़ द मैच स्मृति मंधना के 84 रनों की बदौलत 213/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने आईसीसी एकदिवसीय चैंपियनशिप के पहले मैच में ही जीत हासिल की और साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। गौरतलब है कि आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के फाइनल के बाद यह भारतीय टीम का पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और स्मृति मंधना ने पूनम राउत (19) के साथ पहले विकेट के लिए 55 और कप्तान मिताली राज (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। हालाँकि दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों ने इसके बाद वापसी और भारत का स्कोर 213 पर ही रुक गया। स्मृति ने अपना सातवाँ अर्धशतक लगाया। अयाबोंगा खाका और मैरिजेन कैप ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 43.2 ओवर में सिर्फ 125 रन बनाकर ढेर हो गई। कप्तान डेन वैन निकर्क ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा शिखा पांडे ने तीन, पूनम यादव ने दो और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा एकदिवसीय 7 फरवरी को किम्बर्ली में ही और तीसरा एकदिवसीय 10 फरवरी को पोचेफ़स्ट्रूम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें आखिरी तीन मैच उसी दिन और उसी जगह होंगे, जहाँ भारतीय पुरुष टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 213/7 (स्मृति मंधना 84, मिताली राज 45, मैरीजेन कैप 2/26) दक्षिण अफ्रीका: 125 (डेन वैन निकर्क 41, झूलन गोस्वामी 4/24, शिखा पांडे 3/23)