भारतीय महिला टीम ने डायमंड ओवल, किम्बर्ली में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम को 178 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' स्मृति मंधना के शानदार शतक ( 135 रन ) की बदौलत 302/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत ने आईसीसी एकदिवसीय चैंपियनशिप के दूसरे मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया और स्मृति मंधना ने पूनम राउत ( 20 रन ) के साथ पहले विकेट के लिए 56 और कप्तान मिताली राज ( 20 रन ) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। तीसरे विकेट के लिए स्मृति मंधना और हरमनप्रीत कौर ( 55* रन ) ने 134 रनों की शतकीय साझेदारी की। स्मृति ने अपना तीसरा शतक लगाया, तो हमंप्रीत कौर ने भी 11वां अर्धशतक पूरा किया। भारत की तरफ से अंत में वेदा कृष्णामूर्ति ने ताबड़तोड़ 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुँचा दिया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम की तरफ से सून लूस, मासाबाता क्लास और राइसिबे नोजाके ने 1-1 विकेट हासिल किये। लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 30.5 ओवर में सिर्फ 124 रन बनाकर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाये। भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट पूनम यादव ने लिए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट और झूलन गोस्वामी को एक विकेट प्राप्त हुआ । झूलन गोस्वामी ने महिला क्रिकेट के एकदिवसीय प्रारूप में 200 विकेट प्राप्त कर लिए हैं और ऐसा करने वाली वह पहली महिला ख़िलाड़ी बन गई हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 10 फरवरी को पोचेफ़स्ट्रूम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का भी आयोजन किया जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 302/3 (स्मृति मंधना 135, हरमनप्रीत कौर 55*, सून लूस 1/31) दक्षिण अफ्रीका: 124/10 ( लिजेल ली 73, पूनम यादव 4/24, राजेश्वरी गायकवाड़ 2/14)