विजयवाड़ा में आज से भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज शुरू हुई। ये मैच आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के मैचों के तौर पर खेले जा रहे हैं, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इसपर कब्ज़ा कर किया है। भारत ने पहला एकदिवसीय 6 विकेट से जीयत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत की तरफ से जहाँ राजेश्वरी गायकवाड़ और एकता बिष्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी की, वहीं बल्लेबाजी में कप्तान मिताली राज और वेदा कृष्णमूर्ति ने बढ़िया साझेदारी निभाई। टॉस जीतकर मुलापुडू के एसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लेकिन वेस्टइंडीज को शिखा पांडे ने जल्द ही पहला झटका दे दिया। इसके बाद हेली मैथ्यूज ने स्टेफनी टेलर के साथ 37 रन जोड़े लेकिन फिर एकता बिष्ट और राजेश्वरी गायकवाड़ ने विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया। मेरिसा अगुईलेरा के 42 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज किसी तरह 131 के स्कोर पर पहुंची। वेस्टइंडीज की 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 और एकता बिष्ट ने 3 विकेट लिए। शिखा पांडे ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत भी खराब रही और 36 रनों तक टीम के 4 विकेट गिर चुके थे। दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधना, मोना मेश्राम और हरमनप्रीत कौर पवेलियन लौट चुकी थी। यहाँ से कप्तान मिताली राज ने वेदा कृष्णमूर्ति के साथ 97 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई और टीम को 40वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। वेदा ने 52 और मिताली राज ने 46 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शकेरा सेलमन ने दो विकेट लिए। हेली मैथ्यूज और एफ़ी फ्लेचर ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच 13 नवम्बर को खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 131 (मेरिसा अगुईलेरा 42, राजेश्वरी गायकवाड़ 4/21, एकता बिष्ट 3/14) भारत: 133/4 (वेदा कृष्णमूर्ति 52*, मिताली राज 46*, शकेरा सेलमन 2/11)