Women's T20 Challenger Trophy, 2018: भारतीय महिला ब्लू टीम ने रेड टीम को 8 विकेट से हराया

अलूर में खेले गए वुमेंस टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में भारतीय महिला ब्लू टीम ने रेड टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला रेड टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। इस आसान से लक्ष्य को ब्लू टीम ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले इंडिया ब्लू की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। महज 22 रन तक इंडिया इंडिया रेड ने अपने दो विकेट गंवा दिए। कप्तान दीप्ति शर्मा 14 और तनुश्री सरकार बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद 53 रन के स्कोर पर मोना मेश्रम भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि एक छोर पर सलामी बल्लेबाज पूनम राउट टिकी रहीं और 44 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। नुजहत परवीन 1, हरलीन देओल 0, शिखा पांडेय 0 रन बनाकर आउट हुईं। आखिर में अदिति शर्मा ने नाबाद 15 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 80 के पार पहुंचाया। इंडिया ब्लू की तरफ से मानसी जोशी, अनुजा पाटिल और दयालन हेमलता ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ब्लू की भी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। 14 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज दयालन हेमलता महज 8 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद वेल्लास्वामी वनीता और कप्तान मिताली राज ने दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वनीता ने 45 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मिताली राज ने 35 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। इंडिया रेड की तरफ से शिखा पांडेय और कप्तान दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर: भारतीय महिला रेड टीम: 84/7 (पूनम राउत 28, अनुजा पाटिल 15/2) भारतीय महिला ब्लू टीम: 86/2 (वेलास्वामी वनीता 51, शिखा पांडेय 11/1

Edited by Staff Editor