भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड के बाद ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा कर सकती है। भारतीय टीम ने कोविड-19 महामारी के बीच केवल एक सीरीज खेली है। अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्‍लैंड दौरे पर जाएगी, जहां सात साल बाद पहला टेस्‍ट खेलेगी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट ने संकेत दिए हैं कि सितंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा कर सकती है। हालांकि, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया को अभी कार्यक्रम की घोषणा करना बाकी है। उम्‍मीद की जा रही है कि इस दौरे पर दोनों देशों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।

मेगन शूट ने केट क्रॉस और एलेक्‍स हार्टली की मेजबानी वाले पॉडकास्‍ट नो बॉल्‍स में कहा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर के बीच महीने में यहां आ सकती है। तो कुछ कैंप आयोजित होंगे। मेरा विश्‍वास है कि हम एक डार्विन में कैंप करेंगे, जो बहुत अच्‍छी जगह है और फिर भारत के खिलाफ सीरीज खेलेंगे। इसके अलावा हमारे लिए आगे का कार्यक्रम व्‍यस्‍त रहने वाला है क्‍योंकि बिग बैश, डब्‍ल्‍यूएनसीएल, एशेज, वर्ल्‍ड कप और उम्‍मीद है कि कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में हिस्‍सा ले सकें।'

बीसीसीआई ने अपनी आखिरी एपेक्‍स काउंसिल बैठक में विश्‍व कप से पहले ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को स्‍वीकृति दी थी। अगले साल न्‍यूजीलैंड में विश्‍व कप होना है। इसके अलावा घरेलू जमीन पर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज को भी हरी झंडी मिली थी। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वास्तिविकता में इस साल जनवरी में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाना था, लेकिन यह स्‍थगित कर दिया गया था। कोविड-19 महामारी के कारण विश्‍व कप को 2022 तक आगे बढ़ाना पड़ा।

इंग्‍लैंड दौरे के लिए महिला टीम का ऐलान

बता दें कि काफी ड्रामा के बाद हाल ही में इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की गई थी। भारतीय टीम इंग्लैंड में सबसे पहले एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। 2014 के बाद पहली बार भारतीय टीम किसी टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेगी। यह 16 जून से शुरू होगा।

टेस्ट और वनडे के लिए भारतीय महिला टीम

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह राणा, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), इंद्राणी रॉय (विकेट-कीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।

Quick Links

Edited by Vivek Goel