भारतीय टीम की पहले टी20 में हार, ऑलराउंडर का शानदार प्रदर्शन बेकार 

Photo - CSA Twitter
Photo - CSA Twitter

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने लखनऊ में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। एने बॉश (66* एवं दो विकेट) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और स्मृति मंधाना सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गईं। शैफाली वर्मा भी सिर्फ 23 ही बना सकीं। हालाँकि हरलीन देओल ने जेमिमा रॉड्रिग्स (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया। हरलीन देओल ने 47 गेंदों में 52 रन बनाये। आखिरी तीन ओवर में भारतीय टीम ने सिर्फ 14 रनों में चार विकेट गँवाए और इसी वजह से 130 रन ही बन पाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनिम इस्माइल ने तीन और ऐने बौश ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में लिज़ेल ली सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन एने बॉश ने कप्तान सुने लूस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया। सुने लूस ने 43 रनों की पारी खेली और 104 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद बॉश ने लौरा वोल्वार्ट (9*) के साथ मिलकर टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी। बॉश ने 48 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से हरलीन देओल और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

भारत - 130/6 ( हरलीन देओल 52, शबनिम इस्माइल 3/14)

दक्षिण अफ्रीका - 133/2 (एने बॉश 66*, सुने लूस 43)

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment