भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्‍सा नहीं लेगी

भारत सीडब्‍ल्‍यूजी 2022 में अपने अभियान की शुरूआत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करेगा
भारत सीडब्‍ल्‍यूजी 2022 में अपने अभियान की शुरूआत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ करेगा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) गुरुवार को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealt Games 2022) की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्‍सा नहीं लगी। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय टीम का शुक्रवार की सुबह ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) के खिलाफ मुकाबला है, जिसके कारण हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने ओपनिंग सेरेमनी से किनारा कर लिया है।

ऑस्‍ट्रेलिया ने 2022 महिला विश्‍व कप में बिना एक भी मैच गवाएं खिताब जीता था। वहीं भारतीय टीम तीन जीत और चार हार के साथ आठ सदस्‍यीय टूर्नामेंट में पांचवें स्‍थान पर रही थी।

मैच से पहले बातचीत करते हुए भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वो एक समय में एक मैच को लेकर चल रही हैं। उन्‍होंने कहा, 'हम एक समय में एक मैच को लेकर चल रहे हैं। हर टीम के लिए हमारे पास योजना है, लेकिन इस समय हम पहले मैच पर पूरा ध्‍यान लगा रहे हैं।'

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, 'सभी चीजें जरूरी हैं। इस तरह के टूर्नामेंट में सभी मैच जीतना महत्‍वपूर्ण हैं। पहला मैच पूरे टूर्नामेंट के लिए मंच तैयार करेगा।'

भारतीय टीम को पिच पर समय बिताने का समय नहीं मिला, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यहां की पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी नजर आ रही है। कौर ने कहा, 'पिच पर अभ्‍यास नहीं किया, सिर्फ नेट्स पर ही रहे। यहां की पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी लग रही है। बल्‍लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अच्‍छी होगी।'

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा, 'हमारी संतुलित टीम है। अगर हमें कुछ बदलाव करना पड़े तो बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी का संयोजन बेहतर है। चीजें अच्‍छी नजर आ रही हैं। मैच से पहले तीन अभ्‍यास सत्र किए। हर कोई अच्‍छे फॉर्म में नजर आ रहा है और सभी का ध्‍यान मैच पर है।'

बता दें कि कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए नीरज चोपड़ा को भारत का ध्‍वजवाहक बनना तय था। मगर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के सिल्‍वर मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा ग्रोइन चोट के कारण कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स से बाहर हो गए। अब भारत की ओलंपिक मेडलिस्‍ट शटलर पीवी सिंधू ध्‍वजवाहक की भूमिका निभाएंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar