वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह

Australia v India: ODI Series - Game 2
Australia v India: ODI Series - Game 2

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम (India Womens Team) का ऐलान हो गया है। मिताली राज टीम की कप्तान होंगी और हरमनप्रीत कौर को उप कप्तान बनाया गया है। वहीं स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।

ऋचा घोष और तानिया भाटिया के रूप में दो विकेटकीपर टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स और वेदा कृष्णमूर्ति को टीम में जगह नहीं मिली है। तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाई प्लेयर्स के तौर पर शामिल किया गया है। सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बहादुर के नाम इसमें प्रमुख हैं।

भारतीय टीम को 11 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 24 फरवरी को आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इससे पहले टीम इंडिया 9 फरवरी को एकमात्र टी20 मुकाबला भी खेलेगी।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। वहीं दूसरा मुकाबला 10 मार्च को न्यूजीलैंड से टीम इंडिया का होगा। इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले खेलने होंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वास्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
स्टैंडबाई प्लेयर्स - सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बहादुर

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वास्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस मेघना और सिमरन दिल बहादुर।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता