भारतीय महिला टीम के कोच का जल्द होगा ऐलान, कई दिग्गजों ने किया अप्लाई

Nitesh
England Women v India Women - 3rd Royal London ODI
England Women v India Women - 3rd Royal London ODI

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) के नए हेड कोच का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने टीम के अगले हेड कोच के लिए नामों को शार्टलिस्ट कर लिया है और इंटरव्यू के बाद नए कोच का ऐलान कर दिया जाएगा। अमोल मजूमदार और तुषार अरोथे जैसे दिग्गजों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है और ये इंटरव्यू 30 जून को होगा।

तुषार अरोथे की अगर बात करें तो वो इससे पहले भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। वहीं अमोल मजूमदार इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम के कोच रह चुके हैं। उनके बड़ौदा टीम का भी कोच बनने की बात चल रही है।

डरहम के पूर्व हेड कोच ने भी किया अप्लाई

कहा ये भी जा रहा है कि काउंटी टीम डरहम के पूर्व हेड कोच जॉन ल्युइस ने भी भारतीय महिला टीम के कोच पद के लिए अप्लाई किया है। अशोक मल्होत्रा, जतिन प्रंजपे और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समित सभी कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लेगी और उसके बाद नए हेड कोच का ऐलान किया जाएगा।

भारतीय महिला टीम की पिछले कुछ सालों से एक बड़ी कमजोरी रही है। टीम इंडिया अक्सर नॉकआउट मुकाबलों में आकर मुकाबला गंवाती रही है। 2017 का वर्ल्ड कप हो, टी20 वर्ल्ड कप या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल मुकाबला, भारतीय टीम हमेशा नॉकआउट में आकर ही हारती रही है और इसी वजह से टीम के ऊपर काफी सवाल उठे हैं।

वहीं एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अमोल मजूमदार को अगला हेड कोच बनाए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा "मुझे नहीं लगता है कि तुषार अच्छे च्वॉइस होंगे। टीम को किसी ऐसे कोच की जरूरत है जिसके पास नए-नए आइडियाज हों। अमोल मजूमदार जैसे लोग टीम को आगे ले जाने के लिए सही हैं। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले मैनेजमेंट को प्लेयर्स का एक बड़ा पूल बनाना होगा।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment