भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को सफेद गेंद प्रारूप की दोनों टीमों की घोषणा की। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज के अलावा इतने ही वनडे मुकाबले खेलने वाली है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।
हाल ही में भारतीय टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर पदक जीतने में सफल रही थी। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को हराया था। ऐसे में कहा जा सकत है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता , सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगिरे।
भारतीय वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ , हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स।
भारतीय वनडे टीम में झूलन गोस्वामी का होना टीम के लिए अच्छी खबर है। तेज गेंदबाजी विभाग में उनके रहने से मजबूती आएगी। पहला टी20 मुकाबला 10 सितम्बर को खेला जाएगा। यह मैच डरहम में होगा। इसके अलावा दूसरा मैच 13 सितम्बर को डर्बी में होगा। अंतिम मैच 15 सितम्बर को ब्रिस्टल में खेला जाना है। वनडे सीरीज का पहला मैच 18 सितम्बर को हॉव में खेला जाना है। दूसरा मैच 21 सितम्बर को कैंटरबरी और अंतिम मुकाबला 24 सितम्बर को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।