भारतीय महिला टीम (India Women Team) अपने अगले असाइनमेंट में श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम श्रीलंका में सफेद गेंद के दोनों प्रारूप में खेलेगी। इस माह सीरीज का आगाज होना है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को बनाया गया है।
श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया सबसे पहले टी20 सीरीज में खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज में खेलेगी। 23 जून से दौरे का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अंतिम मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाना है। दोनों प्रारूप में तीन-तीन मैच खेले जाने हैं।
भारतीय महिला टीम के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
23 जून, पहला टी20 मुकाबला (दांबुला)
25 जून, दूसरा टी20 मुकाबला (दांबुला)
27 जून, तीसरा टी20 मुकाबला (दांबुला)
1 जुलाई, पहला वनडे मुकाबला (पल्लेकेले)
4 जुलाई, दूसरा वनडे मुकाबला, (पल्लेकेले)
7 जुलाई, तीसरा वनडे मुकाबला (पल्लेकेले)
भारतीय टीम में इस बार मिताली राज नहीं होंगी। हाल ही में उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा की है। उनकी जगह एकदिवसीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। टी20 प्रारूप में वह पहले से ही कप्तान थीं।
भारतीय वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह , तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल।
भारतीय टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव।