भारतीय महिला टीम 2014 के बाद पहली बार खेलेगी टेस्ट क्रिकेट

भारतीय महिला टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस बीच बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है। बीसीसीआई ने महिला दिवस के मौके पर घोषणा करते हुए कहा है कि महिला टीम को इस साल एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरना है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि महिला दिवस के मौके पर बीसीसीआई यह घोषणा करती है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम इस साल एक टेस्ट खेलेगी। जय शाह ने यह भी लिखा कि नीली जर्सी में खेलने वाली भारतीय महिला टीम को अब सफेद कपड़ों में फिर से खेलने का मौका मिलेगा।

भारतीय महिला टीम ने 2014 में खेला था टेस्ट

भारतीय महिला टीम ले लम्बे समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। पिछली बार भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के खिलाफ मैसूर में टेस्ट मैच खेला था। इसमें भारतीय महिला टीम को एक पारी और 34 रन से जीत दर्ज करने का मौका मिला था।

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में भी भारतीय टीम एक साल बाद मैदान पर उतरी है। कोरोना वायरस के कारण महिला टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला था। पिछले साल भारतीय महिलाओं को यूएई में आईपीएल के दौरान महिला टी20 चैलेंज में खेलने का मौका जरुर मिला था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को भारतीय महिलाएं एकदिवसीय सीरीज के दौरान मैदान पर उतरी थी। इसमें दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने आठ विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की तारीख के बारे में बीसीसीआई ने कोई ऐलान नहीं किया है। आने वाले समय में शायद इसकी तारीख का ऐलान भी कर दिया जाएगा। कुछ महिला खिलाड़ियों को शायद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।

Quick Links