भारतीय महिला टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस बीच बीसीसीआई की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है। बीसीसीआई ने महिला दिवस के मौके पर घोषणा करते हुए कहा है कि महिला टीम को इस साल एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरना है।बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि महिला दिवस के मौके पर बीसीसीआई यह घोषणा करती है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम इस साल एक टेस्ट खेलेगी। जय शाह ने यह भी लिखा कि नीली जर्सी में खेलने वाली भारतीय महिला टीम को अब सफेद कपड़ों में फिर से खेलने का मौका मिलेगा।भारतीय महिला टीम ने 2014 में खेला था टेस्टभारतीय महिला टीम ले लम्बे समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। पिछली बार भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के खिलाफ मैसूर में टेस्ट मैच खेला था। इसमें भारतीय महिला टीम को एक पारी और 34 रन से जीत दर्ज करने का मौका मिला था।प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में भी भारतीय टीम एक साल बाद मैदान पर उतरी है। कोरोना वायरस के कारण महिला टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला था। पिछले साल भारतीय महिलाओं को यूएई में आईपीएल के दौरान महिला टी20 चैलेंज में खेलने का मौका जरुर मिला था।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को भारतीय महिलाएं एकदिवसीय सीरीज के दौरान मैदान पर उतरी थी। इसमें दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने आठ विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।On the occasion of #InternationalWomensDay, I’m pleased to announce that #TeamIndia @BCCIWomen will play a one-off Test match against @ECB_cricket later this year. The women in blue will be donning the whites again 🙏🏻 🇮🇳— Jay Shah (@JayShah) March 8, 2021हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की तारीख के बारे में बीसीसीआई ने कोई ऐलान नहीं किया है। आने वाले समय में शायद इसकी तारीख का ऐलान भी कर दिया जाएगा। कुछ महिला खिलाड़ियों को शायद पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा।