दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने पहले वनडे मैच में भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। लखनऊ में खेले गए इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने 2 विकेट पर 178 रन बनाए। शबनम इस्माइल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। स्मृति मन्धाना 14 और जेमिमा रोड्रिग्स 1 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद पूनम राउत भी 10 रन के निजी स्कोर पर चलती बनीं। मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। हरमनप्रीत ने 40 और मिताली ने 50 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी का स्कोर धीमी गति से चला और पूरे ओवर खेलकर टीम ने 9 विकेट पर 177 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। लिजेल ली और लॉरा वॉलवार्ट ने पहले विकेट के लिए 169 रन जोड़े। लॉरा 80 रन बनाकर आउट हुईं लेकिन लिजेल 83 रन बनाकर नाबाद रही और दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने दो विकेट चटकाए। दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए तीन विकेट लेने वाली शबनम इस्माइल को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम से इस तरह की धाकड़ शुरुआत की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। इस जीत के बाद निश्चित रूप से भारतीय टीम के ऊपर दबाव होगा लेकिन इस टीम में वापसी करने की शानदार क्षमता है।
संक्षिप्त स्कोर
भारतीय महिला टीम: 177/10
दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम: 178/2