मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20I में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND-W vs AUS-W) को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 130/8 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 133/4 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ (2/27) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को दूसरे ही ओवर में 4 के स्कोर पर शैफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा, जो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रॉड्रिग्स 13 और स्मृति मंधाना 23 के आउट होने से भारतीय टीम ने 50 रनों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी फ्लॉप रहीं और 6 रन बनाकर चलती बनीं। ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा की जोड़ी ने 33 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन ऋचा 23 रन बनाकर 87 के स्कोर पर आउट हो गईं।
भारतीय टीम ने 17वें ओवर में 100 रन पूरे किये लेकिन फिर पूजा वस्त्राकर और अमनजोत कौर क्रमशः 9 और 4 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दीप्ति ने 30 रन बनाये और पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुईं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड और जार्जिया वैरहम ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। हीली 21 गेंदों में 26 और मूनी 29 गेंदों 20 रन बनाकर 10 ओवर के अंदर ही आउट हो गईं। ताहलिया मैक्ग्रा 19 और एश्ली गार्डनर भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16वें ओवर में 97/4 हो गया।
यहाँ से अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहीं एलिस पेरी (34*) ने फिबी लिचफील्ड (18*) के साथ 20 गेंदों में 36 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। आखिरी दो ओवर में 15 रन चाहिए थे लेकिन श्रेयांका पाटिल ने 19वें ओवर में ही पूरे रन बनवा दिए। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।