India Women vs Australia Women ODI Series: भारत की मेंस क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है और वहां पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया में ही है और उसे भी वहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दोनों देशों की महिला टीमों के बीच गुरुवार (5 दिसंबर) से वनडे मुकाबलों की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन में खेला जाना है और इसके लिए दोनों ही टीमें जबरदस्त तरीके से तैयारियों में जुटी हुई हैं।
IND W vs AUS W वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी समय बाद वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत 50 ओवर के फॉर्मेट में तब हुई थी, जब ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत का दौरा किया था। इनके बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी है और भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वनडे फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 53 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया को केवल 10 मैचों में ही जीत हासिल हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं पिछले 10 वनडे में भारतीय टीम को सिर्फ एक ही बार ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफलता मिली है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम
पहला वनडे: 5 दिसंबर, सुबह 9:50 बजे (एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन)
दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, सुबह 5.15 बजे (एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन)
तीसरा वनडे: 11 दिसंबर, सुबह 9:50 बजे (वाका ग्राउंड पर्थ)
वनडे सीरीज के लिए IND W और AUS W का स्क्वाड
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेटकीपर)
ऑस्ट्रेलिया: ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ली गार्डनर, किम गर्थ, अलाना किंग, फिबी लिचफील्ड, सोफी मॉलीन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शूट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वैरहम, जॉर्जिया वोल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले कहां देखें?
इन दोनों टीमों के बीच होने वाली वनडे सीरीज का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं। वहीं मोबाइल और लैपटॉप पर स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।