ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप, सीरीज में हुआ सूपड़ा साफ़ 

India v Australia - Women
India v Australia - Women's ODI: Game 3

मुंबई में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम (IND-W vs AUS-W) के खिलाफ 190 रनों से जीत दर्ज की और 3-0 से सीरीज अपने नाम की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 338/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 32.4 ओवर में सिर्फ 148 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम को वनडे में रनों के लिहाज से अपनी तीसरी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की फिबी लिचफील्ड (125 गेंद 119) को प्लेयर ऑफ द मैच और तीन पारियों में 260 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और जबरदस्त शुरुआत देखने को मिली। फिबी लिचफील्ड और कप्तान एलिसा हीली की जोड़ी ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बनाते हुए 189 रन जोड़े। इस जोड़ी को पूजा वस्त्राकार ने तोड़ा और हीली 85 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुईं। ऑस्ट्रेलिया ने 31वें ओवर में 200 रन पूरे किये लेकिन जल्दी-जल्दी तीन विकेट गिरने से पारी लड़खड़ाने लगी।

लिचफील्ड ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा शतक बनाया। उन्होंने 125 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली और 256 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुईं। एनाबेल सदरलैंड ने 23 और एश्ली गार्डनर ने 30 रनों का योगदान दिया। जॉर्जिया वैरहम ने नाबाद 11 और एलाना किंग ने नाबाद 26 रन बनाकर स्कोर को 330 के पार पहुँचाया। भारतीय टीम की तरफ से श्रेयांका पाटिल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पांचवें ओवर में 32 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर यास्तिका भाटिया 6 रन बनाकर मेगन शूट का शिकार बनीं। स्मृति मंधाना भी 29 रन बनाकर 43 के स्कोर पर आउट हो गईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा और उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन आये। 16वें ओवर में 72 के स्कोर पर ऋचा घोष 19 रन बनाकर चलती बनीं। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 25 रन बनाये।

विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा जो आखिरी तक चला और टीम 150 का स्कोर भी नहीं पार कर पाई। दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वैरहम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं, मेगन शूट, एलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड को दो-दो विकेट मिले।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 5 जनवरी से होगी। सीरीज के तीनों ही मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जायेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now