मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND-W vs AUS-W) को 7 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 147/6 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 149/3 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (2/12) को प्लेयर ऑफ द मैच और कप्तान एलिसा हीली (89 रन) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी रही। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इस साझेदारी को पांचवें ओवर में मेगन शूट ने शैफाली (26) को आउट कर तोड़ा और महिला टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं। आठवें ओवर में 60 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा और जेमिमा रॉड्रिग्स सिर्फ 2 रन बनाकर चलती बनीं। स्मृति मंधाना ने 28 गेंदों में 29 रनों की धीमी पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत का ख़राब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 3 रन बनाकर 66 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुईं।
दीप्ति शर्मा भी तेजी से रन बनाने में नाकाम रहीं और 18 गेंदों में 14 रनों की धीमी पारी खेलकर 99 के स्कोर पर चलती बनीं। यहाँ से ऋचा घोष ने अमनजोत कौर के साथ मिलकर 36 रन जोड़े और स्कोर को 130 के पार पहुँचाया। ऋचा ने 28 गेंदों में 34 रन बनाये और 135 के स्कोर पर आउट हुईं। अमनजोत 17 और पूजा वस्त्राकर 7 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वैरहम ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मेगन शूट और एश्ली गार्डनर को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान एलिसा हीली ने बेथ मूनी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। हीली ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 10वें ओवर में 38 गेंदों में 55 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। ताहलिया मैक्ग्रा ने 15 गेंदों में 20 रन बनाये और 16वें ओवर में 117 के स्कोर पर आउट हुईं। इसी ओवर में एलिस पेरी भी खाता खोले बिना आउट हो गईं।
मूनी ने एक छोर संभाले रखा और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 45 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली और फिबी लिचफील्ड (17*) के साथ 32 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।