मुंबई में खेले गए 3 मैचों की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत (IND-W vs ENG-W) को 38 रनों से हराया और 1-0 की बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए इंग्लैंड टीम ने 20 ओवर में 197/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 159/6 का ही स्कोर बना सकी। इंग्लैंड की नताली शीवर (53 गेंद 77 और 1/35) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले ही ओवर में इंग्लैंड को रेणुका सिंह ने दो बड़े झटके दिए। पारी की चौथी गेंद पर 2 के स्कोर पर सोफिया डंकली (1) और अगली गेंद पर एलिस कैप्सी (0) खाता खोले बिना ही आउट हो गईं। यहाँ से अपने करियर का 150वां T20I खेल रहीं डेनियल वायट और नताली शीवर ने मोर्चा संभाला और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 12वें ओवर में स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। वायट ने 34 गेंदों में और शीवर ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 138 रन जोड़े।
16वें ओवर में साईका इशाक ने डेनियल वायट को आउट किया और साझेदारी को तोड़ा। वायट ने 47 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। नताली शीवर ने 53 गेंदों में 77 रन बनाये और 19वें ओवर में 177 के स्कोर पर आउट हुईं। एमी जोन्स ने 9 गेंदों में 23 रनों की तेज पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया। भारतीय टीम के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि डेब्यू मुकाबला खेल रहीं श्रेयांका पाटिल ने दो और साईका इशाक ने एक विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तीसरे ओवर में 20 के स्कोर पर पहला झटका लगा और स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर नताली शीवर का शिकार बनीं। 41 के स्कोर पर छठे ओवर में जेमिमा रॉड्रिग्स (4) भी आउट हो गईं। शैफाली वर्मा ने एक छोर संभाला हुआ था और कप्तान हरमनप्रीत कौर (26) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़ते हुए स्कोर को 82 तक पहुँचाया। इस जोड़ी को सोफी एक्लेस्टन ने तोड़ा और हरमनप्रीत को बोल्ड किया।
भारतीय टीम ने 13वें ओवर में 100 रन पूरे किये। वहीं, शैफाली वर्मा ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 17वें ओवर में 134 के स्कोर पर आउट होने से पहले 52 रनों की पारी खेली, साथ ही ऋचा घोष (21) के साथ 40 रन भी जोड़े। कनिका आहूजा ने 15 और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 11 रन बनाये लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।