मुंबई में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 52 गेंदें शेष रहते भारतीय टीम (IND-W vs ENG-W) को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 80 रन बनाकर ढेर हो गई, जो T20I में उसका पांचवां सबसे छोटा टोटल है। जवाब में इंग्लैंड को भी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन टीम ने 11.2 ओवर में 82/6 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। इस तरह इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पारी के पहले ही ओवर में शैफाली वर्मा (0) आउट हो गईं, वहीं चौथे ओवर में 17 के स्कोर पर स्मृति मंधाना भी 10 रन बनकर चलती बनीं। यहाँ से विकेटों का पतन जारी रहा और भारतीय टीम ने 50 रनों के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 9 रन बनाये, वहीं दीप्ति शर्मा (0) और ऋचा घोष (4) भी कुछ खास नहीं कर पाईं।
विकेटों का सिलसिला आगे भी जारी रहा लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स ने एक छोर संभाले रखा और 33 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलते हुए टीम को अपने सबसे कम टोटल पर आउट होने से बचा लिया। साइका इशाक ने भी 8 रनों का योगदान दिया और वह 17वें ओवर में आखिरी विकेट के रूप में आउट हुईं। इंग्लैंड की तरफ से चार्ली डीन, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टन और सारा ग्लेन ने दो-दो विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की भी शुरुआत खराब रही। ओपनर सोफिया डंकली ने 9 रन बनाये और एक बार फिर रेणुका सिंह का शिकार बनीं। पिछले मैच में जबरदस्त अर्धशतक बनाने वाली डेनियल वायट का बल्ला आज खामोश रहा और वह खाता भी नहीं खोल पाईं। यहाँ से एलिस कैप्सी और नताली शीवर ने स्कोर को 60 के पार पहुँचाया। शीवर 13 गेंदों में 16 रन बनाकर आठवें ओवर में 61 के स्कोर पर आउट हुईं। कैप्सी भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। एमी जोन्स 5 और फ्रेया केम्प खाता खोले बिना ही आउट हो गईं।
लक्ष्य छोटा होने के कारण इंग्लैंड को 73 के स्कोर तक 6 विकेट गंवाने के बावजूद परेशानी नहीं हुई। कप्तान हीदर नाइट ने नाबाद 7 और सोफी एक्लेस्टन ने नाबाद 9 रन बनाकर जीत दिला दी। भारतीय टीम के लिए रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।