IND vs SA, पांचवां महिला टी20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया, भारतीय कप्तान का जबरदस्त प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन (फोटो: ट्विटर)
भारतीय गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन (फोटो: ट्विटर)

सूरत में खेले गए पांचवें मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 98-8 का स्कोर ही बना पाईं, जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 18वें ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रहीं और उन्होंने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट 25 के स्कोर तक गंवा दिए। यहां से लौरा वोल्वार्ट और नदीन डी क्लर्क (15 गेंदों में 11 रन) मिलकर टीम के स्कोर को 50 के पार लेकर गए। हालांकि यहां से भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका की टीम को खुलकर नहीं खेलने दिया। दक्षिण अफ्रीका की पारी बुरी तरह लड़खड़ाई और संभल ही नहीं पाए और अंत में वो 8 विकेट के नुकसान पर 98 रन ही बना पाए। भारत के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, तो दीप्ति शर्मा को भी 2 विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन वोल्वार्ट (17) ने बनाए।

99 रनों का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रहीं और टीम ने शैफाली वर्मा (14), स्मृति मंधाना (7) और जेमाइमा रॉड्रिगज (7) के विकेट 29 के स्कोर तक गंवा दिए थे। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर (32 गेंदों में 34 रन*) और दीप्ति शर्मा (24 गेंदों में 16 रन) ने मिलकर 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम को जीत के करीब लेकर आए। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दो विकेट जल्दी चटकाते हुए रोमांच लाने का प्रयास किया। हालांकि भारतीय कप्तान ने पूजा (5*) के साथ नाबाद रहते हुए टीम को 17.1 ओवरों में 5 विकेट से जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए शभनिम इस्माइल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 2000 रन भी पूरे किए, ऐसा करने वालीं, वो विश्व की आठवीं और भारत की दूसरी खिलाड़ी बनी हैं।

भारतीय टीम ने इससे पहले सीरीज का पहला और चौथा टी20 भी जीता था। वहीं दूसरा और तीसरा टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 अक्टूबर को सूरत में ही खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका- 98-8

भारत-99-5

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now