दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के 6वें मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (IND-W vs WI-W) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 94/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 14वें ओवर में 95/2 का स्कोर बनाकर लक्ष्य को प्राप्त किया। फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को चौथे ओवर में 18 के स्कोर पर दो बड़े झटके लगे। रशादा विलियम्स 8 और शेमेन कैम्पबेल खाता भी नहीं खोल पाईं। इन दोनों को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। जेनेबा जोसेफ 15 गेंदों में 3 रन बनाकर 39 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार बनीं। कप्तान हेली मैथ्यूज ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये। उनके बल्ले से 34 रनों की पारी आई और वह 12वें ओवर में 53 के स्कोर पर आउट हुईं। शाबिका गजनबी ने 12 रन बनाये। ज़ैदा जेम्स 21 रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज की तरफ से तेज बल्लेबाजी नहीं देखने को मिली, इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में महज 11 रन खर्च करते हुए तीन बल्लेबाजों को चलता किया। पूजा वस्त्रकर ने भी दो विकेट लिए।
जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत को लक्ष्य तक पहुँचाया
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर स्मृति मंधाना 5 रन बनाकर 8 के स्कोर पर चलती बनीं। हरलीन देओल ने 13 रन बनाये और उनका विकेट 41 के स्कोर पर गिरा। एक छोर से जेमिमा रॉड्रिग्स टिकी हुई थीं और उनका साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। रॉड्रिग्स ने नाबाद 42 रन बनाये। हरमनप्रीत भी 32 रन बनाकर नाबाद रहीं।
त्रिकोणीय सीरीज में आखिरी मुकाबला फाइनल के रूप में 2 फरवरी को खेला जायेगा। मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने भारतीय टीम की चुनौती होगी।