भारतीय महिला टीम के कोच तुषार अरोठे ने पद से दिया इस्तीफ़ा

महिला टी20 विश्वकप में 5 महीने से भी कम समय बचा है और भारतीय टीम के मुख्य कोच तुषार अरोठे ने पद छोड़ दिया है। एशिया कप में भारतीय टीम की हार के बाद से ही खिलाड़ियों और कोच के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। बीसीसीआई की मीटिंग में भी अरोठे नहीं पहुंचे थे तभी विवाद की बातों को और अधिक बल मिला था। हालाँकि अरोठे ने अपना इस्तीफ़ा निजी कारणों से देना बताया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ भारतीय खिलाड़ियों के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बारे में बताते हुआ कहा है कि उन्हें टीम के बेहतर भविष्य के लिए आरामदायक जोन से बाहर आने की जरूरत है। एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद कोच और खिलाड़ियों के बीच चीजें ठीक नहीं होने की बात सामने आई थी। इसको लेकर बीसीसीआई ने मीटिंग बुलाई थी लेकिन अरोठे उसमें शामिल नहीं हुए थे। बीसीसीआई की मीटिंग में सीमित ओवर की दोनों कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर शामिल हुईं। उनके अलावा महिला टीम चयन समिति की मुखिया हेमलता कला और टीम मैनेजर तृप्ति भट्टाचार्य भी मौजूद रहीं। इसके बाद अरोठे ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई के अधिकारियों से मुलाक़ात की थी तब उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थी। बोर्ड ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार भी कर लिया है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now