दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। 15 साल की शेफाली वर्मा को पहली बार टी20 टीम में जगह दी गई है, जिनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा था। टी20 सीरीज में पहले 3 मैचों के लिए ही टीम का चयन किया गया है, दो मैचों के लिए चयन बाद में होगा।
हाल ही में टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने वाली मिताली राज 50 ओवरों के प्रारूप में टीम की कप्तान होंगी। वहीं हरमनप्रीत कौर टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगी। स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। जेमिमा रॉडिग्र्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया और मानसी जोशी जैसी खिलाड़ियों को वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में जगह मिली है। 15 साल की शेफाली वर्मा से टीम को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अलावा इस साल जयपुर में हुए वुमेंस टी20 चैलेंज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
ये भी: मिताली राज ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी। सीरीज की शुरुआत टी20 मैचों से होगी और पहला मैच 24 सितंबर को सूरत में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के सभी मैच डे-नाइट होंगे और सूरत में ही खेले जाएंगे, जबकि वनडे सीरीज के सारे मैच 9 अक्टूबर से वड़ोदरा में खेले जाएंगे। 14 अक्टूबर को आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा।
वनडे और पहले 3 टी20 मैच के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है:
वनडे टीम:
मिताली राज (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, दयालन हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़ और प्रिया पूनिया।
पहले 3 टी20 के लिए टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वास्त्रकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा और मानसी जोशी
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।