श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ सितंबर में होने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। चोट की वजह से लंबे समय तक टीम से बाहर रहने वाली तेज गेंदबाज मानसी जोशी की टीम में वापसी हुई है। वहीं टी20 टीम की नियमित विकेटकीपर तानिया भाटिया को सुषमा वर्मा की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम पहली बार कोई वनडे सीरीज खेलेगी। 20 साल की ऑलराउंडर खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी को पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है। हालांकि अनुभवी दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की कमी टीम को जरुर खलेगी जिन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम की कप्तानी मिताली राज और टी20 टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगीं। हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में हुए किया सुपर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगीं। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। एकदिवसीय मैचों में हासिल हुई जीत के प्वाइंट आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप के लिए गिने जाएंगे। 11 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जबकि टी20 सीरीज 19 सितंबर से 25 सितंबर तक खेली जाएगी। टी20 सीरीज का महत्व दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा है, क्योंकि नवंबर से ही महिला टी20 विश्व कप शुरु हो रहा है और तैयारियों के लिए ये एक सुनहरा मौका होगा। भारत की वनडे और टी20 टीम इस प्रकार हैं: वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी और शिखा यादव। टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रॉड्रिग्स, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांड्ये और मानसी जोशी।