India Womens Team Announced For ODI Series Against Ireland : आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव हुआ है। हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है। इसी वजह से आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना कप्तानी करती हुई नजर आएंगी।
भारतीय महिला टीम को 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दोनों ही टीमों के बीच पहला मुकाबला 10 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 12 जनवरी और तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा। ऐसे में टीम का ऐलान अभी कर दिया गया है।
भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब टीम चाहेगी कि आयरलैंड के खिलाफ भी उसी तरह का प्रदर्शन करे। इस सीरीज की अगर बात करें तो स्मृति मंधाना को कप्तान और दीप्ति शर्मा को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रतिका रावल, हरलीन देओल और जेमिमा रॉड्रिग्स जैसी खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है। इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला है जिन्हें लगातार खेलने के मौके नहीं मिलते हैं।
अगर बात करें तो टिटास साधू, साइमा ठकोर, सयाली सतघरे और तनुजा कंवर जैसी प्लेयर्स को टीम में जगह मिली है। आइए जानते हैं कि आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधू, साइमा ठाकोर और सयाली सतघरे।
आपको बता दें कि काफी समय से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे थे। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद उनकी काफी आलोचना की गई थी। ऐसे में स्मृति मंधाना को उनका विकल्प माना जा रहा है।