ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम (India Womens Team) का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में एक मजबूत टीम का ऐलान किया गया है। कई सारी दिग्गज खिलाड़ियों को इस अहम सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है और टीम की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी।
इस अहम टी20 सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया गया है और स्मृति मंधाना को उप कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी मौका मिला है और वो सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आएंगी। विकेटकीपर के तौर पर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष का चयन किया गया है। हरलीन देओल भी टीम में सेलेक्ट की गई हैं।
इसके अलावा जेमिमा रॉडिग्र्स को भी टीम में जगह मिली है और मिडिल ऑर्डर में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है। वहीं राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, मेघना सिंह और अंजली सरवनी को भी टीम में जगह मिली है।
मोनिका पटेल, अरुंधति रेड्डी, एसबी पोखारकर और सिमरन बहादुर को नेट गेंदबाज के तौर पर सेलेक्ट किया गया है। वहीं बीसीसीआई की तरफ से ये भी कहा गया है कि पूजा वास्त्रकर इंजरी का शिकार थीं और इसी वजह से उनका सेलेक्शन टीम में नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजली सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर) और हरलीन देओल।
आपको बता दें कि भारतीय महिला को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल और कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था और टीम चाहेगी कि इस सीरीज में हराकर उन सभी हार का बदला लिया जाए। भारतीय टीम के पास वो क्षमता है।