ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। ऑल इंडिया वुमेंस सेलेक्शन कमेटी ने टीम का ऐलान किया। 15 सदस्यीय टीम की कप्तान मिताली राज होंगी और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी। टीम में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 6 साल बाद टीम में वापसी करने वाली रुमेली धर को जगह नहीं मिली है। जबकि चोट की वजह से झूलन गोस्वामी इस सीरीज से भी बाहर रहेंगीं। तीन मैचों की ये श्रृंखला आईसीसी वुमेंस चैंपियनशिप के तहत वड़ोदरा में खेली जाएगी। पहला मैच 12 मार्च को दूसरा मैच 15 मार्च को और तीसरा मैच 18 मार्च को खेला जाएगा। वनडे श्रृंखला के बाद टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जाएगी जिसकी तीसरी टीम इंग्लैंड होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए घोषित हुई भारतीय महिला टीम इस प्रकार है: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, पूनम राउत, जेमाइमा रॉड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेश्रम, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडेय, सुकन्या परीदा, पूजा वास्त्रकर और दीप्ति शर्मा। गौरतलब है हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में हुए एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से मात दी थी। पहले वनडे में भारतीय टीम ने 88 रनों से जीत हासिल की थी जबकि दूसरा मैच 178 रनों के विशाल अंतर से जीता था, तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने 7 विकेट से जीता था। 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत ने 3-1 से जीत हासिल की था, जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। पूरी सीरीज में मिताली राज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और टी20 श्रृंखला में उन्हें प्लेयर ऑफ द् सीरीज भी चुना गया था। टीम के गेंदबाजों ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी जिसकी वजह से भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचा था।