इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है। तमिलनाडु की ऑलराउंडर खिलाड़ी दयालन हेमलता को पहली बार टीम में शमिल किया गया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी20 अभ्यास मैच में भी हेमलता इंडिया ए टीम का हिस्सा थीं। उनके साथ ही देविका वैद्य को भी टीम में जगह दी गई है। पूनम राउत और मोना मेश्रम को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
देविका ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच विश्व कप क्वालीफायर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए कुल मिलाकर अभी तक 8 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं इस साल मोना मेश्रम ने दो वनडे मैच खेले थे जिसमें वो मात्र 1 और 11 रन ही बना पाई थी।ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज से वापसी करने वाली दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को वनडे टीम में भी जगह मिली है। वनडे सीरीज के अलावा इंग्लैंड की टीम भारत की ए टीम से अभ्यास मैच भी खेलेगी। उसके लिए भी भारतीय महिला टीम को घोषणा कर दी गई है। दीप्ति शर्मा को उस टीम का कप्तान बनाया गया है।
दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच 6 अप्रैल को खेला जाएगा। दूसरा मैच 9 अप्रैल और तीसरा मैच 12 अप्रैल को खेला जाएगा। अभ्यास मैच समेत सभी मैचों का आयोजन नागपुर में होगा। टी20 त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम को अभी तक सभी मैचो में हार मिली है और वो फाइनल मुकाबले से बाहर हो चुकी है।
Edited by Staff Editor