BCCI Announces Womens Team Contract List : बीसीसीआई ने सीनियर वुमेंस टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कुल 16 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत तीन ही प्लेयर ऐसी हैं जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए ग्रेड का हिस्सा हैं। वहीं चार खिलाड़ियों को ग्रेड बी में रखा गया है, जबकि 9 प्लेयर ग्रेड सी का हिस्सा हैं। वहीं कुल मिलाकर 6 खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्हें इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को ग्रेड ए में रखा गया है। हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान हैं और स्मृति मंधाना काफी जबरदस्त बल्लेबाज हैं। वहीं दीप्ति शर्मा एक ऐसी प्लेयर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। इसी वजह से इन तीनों ही प्लेयर्स को टॉप कैटेगरी में रखा गया है।
वहीं ग्रेड बी की अगर बात करें तो इस कैटेगरी में रेणुका ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है। रेणुका ठाकुर शानदार गेंदबाज हैं और नई गेंद से विकेट लेने के लिए जानी जाती हैं। शेफाली वर्मा की अगर बात करें तो ओपन करते हुए वो टीम को धुआंधार शुरुआत देती हैं। जबकि जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष भी जबरदस्त बैटर हैं। जेमिमा रॉड्रिग्स टीम की भरोसेमंद प्लेयर्स में से एक हैं। हाल ही में उनका जलवा वुमेंस प्रीमियर लीग में भी देखने को मिला था। ग्रेड सी में भी श्रेयांक पाटिल और यास्तिका भाटिया समेत कई प्लेयर्स को शामिल किया गया है।
बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में इस बार 6 खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शब्बीनेनी मेघना, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल और देविका वैद्य को इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं शामिल किया गया है।
बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह बनाने वाली महिला खिलाड़ी
ग्रेड ए - हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा।
ग्रेड बी - रेणुका ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा।
ग्रेड सी - यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, टिटास साधू, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा और पूजा वास्त्रकर।