भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई। भारत ने इस लक्ष्य को 45.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा को उनकी नाबाद 54 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि 3 मैचो में 181 रन बनाने वाली स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस तरह से भारत ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। पहला मैच भारत ने जीता था और दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि 9 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया और 27 रन पर दूसरा विकेट गिर गया। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए एमी एलन जोन्स और कप्तान हीथर नाइट ने 63 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। दीप्ति शर्मा ने 90 के स्कोर पर हीथर नाइट को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। नाइट ने 59 गेंदों पर 36 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 201 रन ही बना पाई। केवल एमी एलन जोन्स ही 94 रनों की बड़ी पारी खेल पाईं, लेकिन अपना शतक पूरा करने से 6 रन पहले वो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं। भारत की तरफ से 4 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 2 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज जेमिमा रॉडिग्र्स 2 रन बनाकर आउट हो गईं। 23 के स्कोर पर वेदा कृष्णमूर्ति भी 7 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म जारी रहा और वो 53 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं। कप्तान मिताली राज ने नाबाद 74 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 54 रन बनाए। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 201/9 (एमी एलन जोन्स 94, झूलन गोस्वामी 39/2) भारत: 201/2 (मिताली राज 74*, दीप्ति शर्मा 54*, अन्या श्रुब्सोले 37/2)