South Africa Women vs India Women Warm Up Game : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 10वां वॉर्म-अप मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका वुमेंस टीम को 28 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से कुल मिलाकर 9 गेंदबाजों ने इस मैच में बॉलिंग की। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है।
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान सुने लूस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गईं। वो लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहीं। इसके अलावा स्मृति मंधाना भी 22 गेंद पर 21 रन ही बना सकी। कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। वो सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष ने पारी को संभाला। रॉड्रिग्स ने 26 गेंद पर 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए। जबकि ऋचा घोष ने 25 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में दीप्ति शर्मा ने भी 29 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आयाबोंगा खाका ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए उनके सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेलीं। लौरा वोलवार्ट ने 26 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। जबकि तंजीम ब्रिट्स ने 25 गेंद पर 22 रन बनाए। हालांकि मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। इसी वजह से टीम ने मात्र 76 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए। यहीं से दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच में पीछे हो गई। भारत की तरफ से आशा शोभना ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।