कितने करोड़ की मालकिन हैं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर? कमाई के मामले में पुरुष खिलाड़ियों को देती हैं टक्कर

Sneha
Harmanpreet Kaur Net worth
हरमनप्रीत कौर(Photo Credit - Instagram/imharmanpreet_kaur)

Harmanpreet Kaur Net worth: भारत के अलावा क्रिकेट को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। इधर, खिलाड़‍ी प्रदर्शन करते हैं और उधर, उनकी करोड़ों रुपए की कमाई हो जाती है। मेंस खिलाड़‍ियों के पास नाम के साथ ही बेशुमार दौलत भी है, लेकिन महिला खिलाड़ी भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर है। हरमनप्रीत कौर करोड़ों की मालकिन हैं और लग्जरी लाइफ जीने के लिए जानी जाती हैं।

कितने करोड़ की मालकिन हैं हरमनप्रीत कौर?

हरमनप्रीत ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और उनका शुमार मौजूदा समय की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में होता है। हरमन भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं, जो उनकी बैटिंग में भी साफ नजर आता है। साल 2016 में हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान बनीं। हालांकि उन्हें मिताली राज की गैरमौजूदगी में 2012 में ही कप्तानी का मौका मिल गया था। इस दौरान उन्होंने खूब कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमनप्रीत कौर का कुल नेटवर्थ करीब 25 करोड़ है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट है। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करती है।

दुनिया की कई क्रिकेट लीग खेलती हैं हरमन

हरमन ने अपने 20वें जन्मदिन से एक दिन पहले अपना वनडे डेब्यू किया था। फिर टी20 वर्ल्ड कप 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया। महिला प्रीमियर लीग में हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस से एक सीजन के लिए 1.80 करोड़ लेती हैं। बिग बैश लीग, वुमेंस टी20 चैलेंज, द हंड्रेड, किया सुपर लीग जैसी लीग में भी उनका दबदबा है।

हरमन का इंटरनेशनल करियर

हरमनप्रीत कौर ने अबतक 6 टेस्ट, 133 वनडे और 171 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट मैचों में हरमन ने 25.00 की औसत से 200 रन बनाने के अलावा 12 विकेट चटकाए हैं। वहीं वनडे मैचों उनके नाम पर 37.52 की औसत से 3565 रन दर्ज हैं। वनडे में हरमन ने 6 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 31 विकेट भी लिए हैं। दूसरी और टी20 में वह अभी तक 3415 रन बना चुकी हैं और 32 विकेट भी चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications