Harleen Deol Brilliant Century India Scored Big Total : वेस्टइंडीज के खिलाफ वड़ोदरा में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर विशाल स्कोर बनाया है। टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 358 रन बना दिए। इस मुकाबले में भारत के लिए हरलीन देओल ने काफी जबरदस्त शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। जबकि पर्तिका रावल ने भी 76 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक है। भारत ने दूसरी बार वनडे में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं।
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। स्मृति मंधाना और पर्तिका रावल ने पहले विकेट के लिए 16.3 ओवर में 110 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। स्मृति मंधाना ने 47 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। जबकि पर्तिका रावल ने 86 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाए।
हरलीन देओल ने लगाया अपने वनडे करियर का पहला शतक
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में हरलीन देओल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने मात्र 98 गेंद पर 13 चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। कुल मिलाकर हरलीन देओल ने अपनी पारी में 103 गेंद खेली और इस दौरान 16 चौके की मदद से 115 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर फ्लॉप रहीं और ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं। उन्होंने 18 गेंद पर 2 चौके की मदद से 22 रन बनाए।
जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी खेली विस्फोटक अर्धशतकीय पारी
निचले क्रम में भारतीय महिला टीम के लिए जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 36 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 52 रन बनाए और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने कुल मिलाकर 8 गेंदबाजों का प्रयोग किया और लेकिन कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। कप्तान हीली मैथ्यूज खुद काफी महंगी साबित हुईं। इसके अलावा गेंदबाजों का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा।