Indian Women Team tour of Australia in 2026: आईपीएल के 18वें सीजन पर इस वक्त पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें टिकी है। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के मेंस खिलाड़ियों के साथ ही एक से एक विदेशी स्टार खिलाड़ी इसमें जलवा दिखा रहे हैं। इसी बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल एक बहुत ही अहम दौरे के लिए जाएगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2026 में करेगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा
जी हां... हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रही है। इस दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम सभी तीनों ही फॉर्मेट की बाइलेट्रल सीरीज खेलने जा रही है। इस लंबे दौरे को लेकर रविवार को ऐलान होने के साथ ही इस दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर लिया गया है। टीम इंडिया के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा एक मुश्किल चुनौती हो सकता है।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जिसके बाद अब अगले साल महिला क्रिकेट टीम की बारी है। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर भारतीय महिला टीम कंगारू महिला टीम के खिलाफ 3 टी20 इंटरनेशनल, 3 मैचों की वनडे और एकमात्र टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसका शेड्यूल जारी कर लिया गया है।
15 फरवरी से 9 मार्च तक होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया की महिला टीम अगले साल यानी फरवरी-मार्च 2026 में जाएगी। इस दौरे की शुरुआत 15 फरवरी से होगी। जो 9 मार्च को खत्म होगा। इस दौरान टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट के कुल 7 मैच खेलेगी। इस दौरे पर खेली जाने वाली तीनों ही सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ शुरुआत होगी।
टी20 सीरीज के ये मैच 15 फरवरी, 19 फरवरी और 21 फरवरी को खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। जहां 24 फरवरी को पहला वनडे, दूसरा वनडे मैच 27 फरवरी और तीसरा वनडे मैच 1 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 6 मार्च से 9 मार्च तक 4 दिवसीय एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा संपन्न हो जाएगा।